अलग अलग जगहों पर दो शराब भट्ठी को पुलिस ने किया ध्वस्त

पुलिस उक्त शराब भट्ठी के संचालक को चिह्नित कर उसकी गिरफ्तारी को लेकर संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी है

By Prabhat Khabar News Desk | October 9, 2024 10:12 PM

छापेमारी में 25 लीटर देसी शराब बरामद व डेढ़ हजार लीटर अर्धनिर्मित शराब भी किया गया नष्ट बेलदौर. थाना क्षेत्र के अलग अलग जगहों पर गुप्त सूचना पर पहुंची पुलिस ने दो शराब भट्ठी को ध्वस्त कर 25 लीटर देसी शराब बरामद किया है. वहीं पुलिस ने डेढ़ हजार लीटर से अधिक अर्धनिर्मित शराब को नष्ट किया है. पुलिस उक्त शराब भट्ठी के संचालक को चिह्नित कर उसकी गिरफ्तारी को लेकर संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी है. हालांकि पुलिस की भनक लगते ही उक्त शराब भट्ठी से तस्कर भागने में सफल रहा. जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली कि महिनाथनगर गांव से पश्चिम करीब दो सौ मीटर की दूरी पर एक शराब भट्ठी चल रही है. सूचना पर तत्काल पुलिस उक्तस्थल पहुंचकर करीब 6 सौ 50 लीटर अर्धनिर्मित शराब को विनिष्ट करते हुए शराब बनाने वाले सामग्री को जब्त कर उक्त शराब भट्ठी के संचालन में संलिप्त आरोपियों की तलाश में जुट गई. बुधवार को माली पंचायत के हाजी नगर गांव के समीप गुप्त सूचना पर बेलदौर पुलिस छापेमारी कर एक हजार लीटर से अधिक अर्ध निर्मित शराब समेत 25 लीटर देसी शराब एवं शराब निर्माण में उपयोग की जाने वाली के सामग्री को जब्त किया. पुलिस को देखते ही शराब तस्कर भागने में सफल रहा. ग्रामीणों ने बताया कि दुर्गा पूजा को लेकर शराब तस्कर शराब बना रहे थे. इसी दौरान गुप्त सूचना पर पुलिस शराब भट्टी को ध्वस्त कर अर्धनिर्मित शराब एवं शराब बनाने वाले सामग्री को जब्त कर तस्कर के मंसूबे पर पानी फेर दिया. छापेमारी दल में बेलदौर थाना के अपर थानाध्यक्ष रणवीर कुमार राजन, एसआई अमलेश कुमार, राहुल कुमार समेत पुलिस बल मौजूद थे. इस संबंध में थाना अध्यक्ष परेंद्र कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देश पर उक्त कार्रवाई की गई है. वहीं उक्त शराब भट्ठी के संचालन में संलिप्त लोगों को चिह्नित कर प्राथमिकी दर्ज कर उसके गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. दुर्गा पूजा के अवसर पर शांति व्यवस्था किसी भी सूरत में भंग नहीं हो इसको लेकर शराबी एवं इसके तस्करी से जुड़े लोगों पर पुलिस पैनी नजर बनाए हुए है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version