खगड़िया. प्रखंड क्षेत्र के कुतुबपुर गांव में आयोजित होने वाले उर्स मेला को लेकर बुधवार को आरपीएफ पुलिस निरीक्षक प्रभारी अरविंद कुमार राम के नेतृत्व में बैठक की गयी. बैठक में जीआरपी थानाध्यक्ष नरेश कुमार, मुफस्सिल थानाध्यक्ष राजीव रंजन सहित ग्रामीणों ने भाग लिया. मालूम हो कि स्थानीय रेलवे जंक्शन के पश्चिम स्थित मो कुतुब शाह आलम के दरगाह पर उर्स मेला का आयोजन किया जायेगा. मेला में शांति व्यवस्था बनाये रखने एवं शांतिपूर्ण ढंग से मेला के सफल संचालन को लेकर पुलिस व ग्रामीणों के बीच बैठक की गयी. बैठक में भाग ले रहे आरपीएफ निरीक्षक अरविंद राम ने उर्स मेला को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील ग्रामीणों से की. वहीं उन्होंने किसी भी प्रकार के अफवाहों पर ध्यान न देने को कहा. साथ ही किसी प्रकार की परेशानी होने पर पुलिस को अविलंब सूचित करने की बाते कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है