फरार दुष्कर्म आरोपित के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तिहार

देह व्यापार एवं दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ था

By Prabhat Khabar News Desk | December 21, 2024 10:25 PM

बेलदौर. नपं बेलदौर में न्यायालय के आदेश पर किशनगंज जिले के बहादुरगंज थाना की पुलिस पहुंचकर दुष्कर्म एवं देह व्यापार के फरार आरोपित के घर इश्तिहार चिपकाकर इनके परिजनों को अविलंब सरेंडर करवाने का निर्देश दिया. जानकारी के मुताबिक शनिवार को उक्त थाने की पुलिस स्थानीय पुलिस के सहयोग से कांड संख्या 68/22 के नामजद आरोपित नपं बेलदौर गांव निवासी अशोक कुमार भगत के पुत्र अंकित कुमार के घर पर इश्तिहार चिपकाकर उक्त कार्रवाई की. उक्त मामले में संलिप्त आरोपित के दो वर्षों से फरार रहने की सूचना है,जिसकी तलाश पुलिस कर रही थी. वहीं गुप्त सूचना पर बहादुरगंज थाना के इंस्पेक्टर संजय पांडे पुलिस बल के साथ आरोपित के घर पहुंचकर इश्तिहार चिपकाकर आदेश का अनुपालन किया. इस संबंध में बहादुरगंज थाना के इंस्पेक्टर संजय पांडे ने बताया कि बेलदौर गांव निवासी अशोक कुमार भगत के पुत्र अंकित कुमार के ऊपर देह व्यापार एवं दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ था जो दो वर्षों से फरार चल रहे हैं. वही पुलिस उसे 10 दिन के अंदर संबंधित न्यायालय में आत्मसमर्पण किए जाने की चेतावनी देते इश्तिहार चिपकाया है. मौके पर बेलदौर थाना के एस आई सतीश कुमार पटेल समेत पुलिस बल मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version