परबत्ता. पंजाब के लुधियाना से तस्करी कर लायी जा रही विदेशी शराब से भरी एक कंटेनर को परबत्ता पुलिस ने अगुवानी महेशखूंट मुख्य सड़क पर करना गांव के समीप से अपने कब्जे में लिया है. मामले की सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रमेश कुमार मौके पर पहुंच कंटेनर की जांच की तो पुलिस के होश उड़ गए. कंटेनर शराब के कार्टूनों से भरा हुआ था. वहीं शराब की कार्टून को छिपाने के लिए उसके ऊपर चिप्स रखा गया था. थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि शराब के खेप आने की सूचना उन्हें पूर्व में ही मिल गई थी. जिसके बाद सब इंस्पेक्टर अजय कुमार, निशा कुमारी एवं गौतम कुमार द्वारा छापेमारी कर कंटेनर को जब्त किया गया. वहीं मौके पर से पुलिस ने कंटेनर चालक मोहम्मद आसिफ सहित एक अन्य युवक को भी हिरासत में लिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि बरामद शराब की गिनती की जा रही है. गिरफ्तार युवकों से पूछताछ की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है