गायब लड़की को पुलिस ने किया बरामद

कोचिंग जाने के दौरान रास्ते से गायब हुई लड़की को भरतखंड पुलिस ने बरामद करने के बाद न्यायालय के निर्देश पर उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 25, 2024 9:58 PM

परबत्ता. कोचिंग जाने के दौरान रास्ते से गायब हुई लड़की को भरतखंड पुलिस ने बरामद करने के बाद न्यायालय के निर्देश पर उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया. थाना अध्यक्ष रोशन प्रसाद ने बताया कि सुमेरी टोला निवासी प्रभाकर शर्मा ने अपनी पुत्री के अपहरण होने की शिकायत दर्ज करवायी थी. मामले में सौरभ कुमार समेत उसके आधा दर्जन पारिवारिक सदस्यों पर आरोप लगाया गया था. इसी मामले में लड़की को सकुशल बरामद करते हुए न्यायालय के निर्देश पर उनके परिजनों के हवाले किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version