पानी भरे गड्ढे में मिले बाइक को पुलिस ने किया जब्त

कोलवारा कुल्हरिया सड़क मार्ग पर सड़क के किनारे पानी से भरे गड्ढे से लावारिस महिंद्रा कंपनी के जावा बाइक को पुलिस ने बरामद किया

By Prabhat Khabar News Desk | January 10, 2025 9:10 PM

परबत्ता. प्रखंड अंतर्गत सहायक थाना मडैया क्षेत्र के कोलवारा कुल्हरिया सड़क मार्ग पर सड़क के किनारे पानी से भरे गड्ढे से लावारिस महिंद्रा कंपनी के जावा बाइक को पुलिस ने बरामद किया. मिली जानकारी के अनुसार, सुबह इस सड़क मार्ग पर कुछ लोग टहल रहे थे. तभी सड़क के किनारे पानी से भरे गड्ढे में एक बाइक पर नजर पड़ी. तत्काल ग्रामीणों द्वारा सूचना मिलते ही डायल 112 पर तैनात एसआइ शिवचंद्र राम व सिपाही सह चालक संजीव कुमार ने ग्रामीणों की मदद से बाइक को पानी से भरे गड्ढे से निकाला. हालांकि, जावा बाइक काफी क्षतिग्रस्त अवस्था में था. थानाध्यक्ष मो फिरदौस ने बताया कि बाइक पर नंबर प्लेट नहीं है, मामले की छानबीन की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version