बाढ़ पीड़ितों के बीच थानाध्यक्ष ने सूखा राशन किया वितरित
थानाध्यक्ष ने बताया कि थाना क्षेत्र के आधे दर्जन गांव से अधिक गांवों में बाढ़ का पानी फैला हुआ है.
खगड़िया. सदर प्रखंड के उत्तर माड़र पंचायत के बाढ़ पीड़ितों के बीच थानाध्यक्ष विजय सहनी ने सूखा राशन वितरित किया. थानाध्यक्ष ने बताया कि थाना क्षेत्र के आधे दर्जन गांव से अधिक गांवों में बाढ़ का पानी फैला हुआ है. बाढ़ प्रभावित लोग सड़क किनारे रह रहे हैं. लोगों की जरूरत पूरा नहीं कर सकते हैं. लेकिन तत्काल राहत देने के लिए सूखा राशन का वितरण किया गया. मोरकाही थानाध्यक्ष ने बताया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्र बलौर, मधुरा, सुगरकोल, सोनमनकी आदि क्षेत्रों के 150 से अधिक बाढ़ पीड़ित लोगों के बीच राशन का वितरण किया गया. मौके पर मुखिया प्रतिनिधि सुजीत पासवान, राजद नेता मदन कुमार, युवा कार्यकर्ता करण कुमार, विक्रम कुमार सहित दर्जनों लोगों ने सहयोग किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है