13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ड्यूटी पर तैनात सिपाही पर लाठी से हमला

एक हमलावर गिरफ्तार

हमलावर ने संतरी का हथियार छीनने का किया प्रयास प्रतिनिधि, खगड़िया अलौली थाना क्षेत्र के मेघौना पुलिस पिकेट पर ड्यूटी में तैनात सिपाही पर हमला किया गया. हमलावरों ने पिकेट में घुसकर संतरी ड्यूटी पर तैनात जवान पर लाठी डंडे से हमला कर दिया. अलौली थाना से पुलिस पहुंचते ही आधे दर्जन हमलावर फरार हो गया. जबकि एक हमलावर युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार युवक को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. अलौली थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पिकेट पर तैनात हवलदार मोतीश चंद्र झा के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी. हवलदार मोतीश चंद्र झा ने कहा कि वह अलौली थाना क्षेत्र के मेघौना पुलिस पिकेट प्रभारी के रूप में पदस्थापित है. बीते शनिवार की शाम पुलिस पिकेट मेघौना में सिपाही राजेन्द्र कुमार राम संतरी ड्यूटी पर था. उसी समय अचानक मेघौना निवासी सखीचंद्र पासवान के पुत्र पप्पू पासवान शराब पीकर पिकेट पर पहुंचकर संतरी में तैनात सिपाही के साथ गाली-गलौज करने लगा. संतरी में तैनात सिपाही का कॉलर पकड़कर हथियार छीनने का प्रयास किया. लेकिन गार्ड के अन्य सिपाहियों द्वारा पप्पू पासवान को पकड़ लिया गया. पकड़े गए पप्पू पासवान ने जोर-जोर से चिल्लाकर अपने आदमियों को बुलाने लगा. तभी तुरंत अन्य 04-05 अज्ञात लोगों द्वारा लाठी-डंडा एवं धारदार हथियार के साथ पुलिस पिकेट पर आकर संतरी ड्यूटी पर तैनात सिपाही एवं गार्ड में तैनात जवानों के साथ हाथापाई कर मारपीट करने लगा. हवलदार ने घटना की जानकारी तुरंत अलौली थाना प्रभारी को दी. पुलिस के पहुंचते ही पप्पू पासवान को गिरफ्तार कर लिया गया. जांच करने पर उनके शरीर में अल्कोहल की मात्रा 148 एमजी /100 एम पाया गया. पुलिस ने हवलदार के ब्यान पर कांड संख्या 492/24 दिनांक 23 नवंबर 2024 दर्ज किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें