अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस पर एसपी के निर्देश पर पुलिसकर्मियों ने विद्यालयों में चलाया जागरूकता अभियान

प्रखंड क्षेत्र के सरकारी एवं गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों में अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर स्कूली बच्चों को नशे से दूर रहने को लेकर जागरूकता फैलाई गई

By Prabhat Khabar News Desk | June 27, 2024 12:58 AM

बेलदौर. प्रखंड क्षेत्र के सरकारी एवं गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों में अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर स्कूली बच्चों को नशे से दूर रहने को लेकर जागरूकता फैलाई गई. जानकारी के मुताबिक बुधवार को जिला प्रशासन के निर्देश पर थानाध्यक्ष परेन्द्र कुमार पुलिस बल के साथ आदर्श मध्य विद्यालय बेलदौर, ज्ञान भारती विधा निकेतन भोरहाबासा बोबिल समेत दर्जनों सरकारी एवं गैर सरकारी शिक्षण संस्थान पहुंचकर स्कूली बच्चे को नशे के सेवन के दुष्परिणाम एवं इससे बचने को लेकर जागरूक किया. जागरूकता अभियान के तहत इन्होंने बताया कि इन दिनों नशीली दवाओं के दुरुपयोग की समस्या वैश्विक स्तर पर भयानक रूप से फैल चुकी है. वहीं मादक पदार्थ के दुरुपयोग एवं उसके अवैध व्यापार के विरुद्ध अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के अवसर शैक्षणिक संस्थानों में जागरूकता अभियान चलाकर इस जहर से बचने की बात कही गई. जागरूकता अभियान में बेलदौर थाना के थाना अध्यक्ष परेंद्र कुमार, एस आई राजेश कुमार, विद्यालय के प्रधानाध्यापक माधव कुमार, मनोज कुमार, प्रमोद कुमार, ज्ञान विद्या निकेतन के डायरेक्टर ऋषभ कुमार, प्राचार्य सतीश कुमार समेत विद्यालय के छात्र-छात्रा समेत पुलिस बल मौजूद थे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए थाना अध्यक्ष परेंद्र कुमार ने बताया कि नशा नाश की जड़ है. अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस के अवसर पर मादक द्रव्यों के सेवन के विरुद्ध जन जागरूकता के लिए संकल्पित हो, और नशा मुक्त समाज के निर्माण में सहभागी बने. इधर पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम अंक द्वितीय अंक एवं तृतीय लाने वाले छात्र-छात्राओं के बीच पुलिस पदाधिकारी एवं विद्यालय प्रधान के द्वारा पारितोषिक वितरण की गई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version