गोगरी. ठंड में दस्तक देना शुरू कर दी है. बदलते मौसम में पुलिस कर्मियों को पहनावे पर भी असर डालना शुरू कर दिया है. अब पुलिस कर्मी एक ही दिन ग्रीष्मकालीन तथा शीतकालीन दोनों ही वर्दी धारण करेंगे. हालांकि इसके लिए टाइमिंग अलग-अलग होगा. पुलिस मुख्यालय ने राज्य के सभी पुलिस अधिकारियों तथा पुलिस कर्मियों के लिए आदेश जारी किया है. दरअसल धीरे- धीरे मौसम में तब्दीली आने लगी है. सुबह तथा रात में ठंड का एहसास होने लगा है. मसलन पुलिस मुख्यालय की ओर से सुबह आठ बजे से शाम आठ बजे तक ग्रीष्मकालीन तथा शाम आठ बजे से सुबह आठ बजे तक शीतकालीन वर्दी धारण करने का पुलिस कर्मियों को निर्देश दिया गया है. इस आदेश को शनिवार से ही प्रभावी को लेकर जिले के पुलिस अधिकारियों तथा पुलिस कर्मियों को खगड़िया पुलिस कार्यालय से निर्देश जारी किया गया है. गोगरी डीएसपी रमेश कुमार ने बताया कि सामान्यतया 15 नवम्बर से पुलिस कर्मियों को शीतकालीन वर्दी पहनना होता है. लेकिन इस बार मौसम के अनुरूप फिलहाल दिन में ग्रीष्मकालीन तथा रात में शीतकालीन वर्दी पहनने का आदेश पुलिस मुख्यालय से प्राप्त हुआ है, जिसका अनुपालन शुरू कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है