पहले चरण में खगड़िया व मानसी प्रखंड में आज डाले जाएंगे वोट

पैक्स चुनाव की तैयारी पूरी कर ली गयी है. पहले चरण में आज खगड़िया व मानसी प्रखंड के वोट डाले जायेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2024 11:42 PM

खगड़िया. पैक्स चुनाव की तैयारी पूरी कर ली गयी है. पहले चरण में आज खगड़िया व मानसी प्रखंड के वोट डाले जायेंगे. जिला-प्रशासन द्वारा इन दोनों प्रखंडों के सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये हैं. एसपी चंदन कुमार कुशवाहा ने कहा कि फ्री एंड फेयर चुनाव कराने के साथ-साथ चुनाव को प्रभावित करने वाले, शांति-व्यवस्था भंग करने वाले तथा मतदाताओं को वोट के लिए दबाव बनाने/डराने-धमकाने वालों पर कार्रवाई की जायेगी. एसपी ने कहा कि इन दोनों प्रखंड ( खगड़िया व मानसी ) स्थित बनाए गए सभी मतदान केंद्रों पर स्वच्छ, निष्पक्ष व भयमुक्त माहौल में मतदान कराये जायेंगे. बताया कि सभी बूथों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं. मतदान केंद्रों पर पुलिस बल तथा पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गयी है. इनके अलावा वरीय पदाधिकारी को भी शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए सेक्टर,जोनल व दंडाधिकारी के तौर पर प्रतिनियुक्त किया गया है.

पोलिंग पार्टी बूथ पर पहुंचे

मंगलवार को मतदान सुबह 7 बजे आरंभ होंगे. सोमवार को सभी पोलिंग पार्टी को मतदान सामग्री के साथ अपने-अपने मतदान केंद्र पर रवाना कर दिया गया. जो देर शाम बूथ पर पहुंच भी गए. बता दें कि पहले चरण में खगड़िया व मानसी प्रखंड में पैक्स चुनाव होंगे. खगड़िया प्रखंड में 17 तथा मानसी प्रखंड के 5 पैक्स का चुनाव पहले चरण में यानि 26 नवम्बर को होगा. मतदान के अगले दिन यानि 27 नवम्बर को वोटों की गिनती होगी.

आज इन पैक्स का होगा चुनाव

सदर प्रखंड के ओलापुर गंगौर, तेतारवाद, जलकौड़ा, जहांगीरा, बेला सिमरी, रसौंक, रांको सन्हौली, संसारपुर, भगवानचक, भदास दक्षिणी,गौड़ाशक्ति,बछौता, माड़र उत्तरी, कासिमपुर, लाभगांव, माड़र दक्षिणी, मानसी प्रखंंड के अमनी, पश्चिमी ठाठा, पूर्वी ठाठा, बलहा, सैदपुर पैक्स में चुनाव होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version