प्रखंड के बलहा बाजार स्थित बलहा बाजार डाकघर का सहायक डाक अधीक्षक पुष्पेंद्र कुमार व इंडिया पोस्ट के शाखा प्रबंधक अशोक कुमार ने निरीक्षण किया. इस दौरान डाक अधिकारियों ने बलहा डाकघर के संचिका, रजिस्ट्रर व साधारण डाक पत्रों की जांच की. वहीं बलहा डाक पोस्ट मास्टर सिकंदर कुमार को अधिकारियों ने दिशा निर्देश दिये. अधिकारियों ने उपस्थित ग्राहकों से भारत सरकार के सुकन्या योजना, पेंशन योजना सहित कई लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी. वही ग्राम स्वराज संघ बलहा के अध्यक्ष संतोष कुमार ने डाकिया उपलब्ध कराने की मांग की. वार्ड सदस्य गुड्डू साह ने बलहा बाजार में डाक घर की स्थिति से अवगत कराते हुए कहा कि सड़क के नीचे में चल रहे डाकघर भवन को ऊंचा करने व ग्राहकों को मूलभूत सुविधाएं प्रदान कराने का आग्रह किया. वही इंडिया पोस्ट के शाखा प्रबंधक अशोक कुमार ने बताया कि बलहा बाजार डाकघर का निरीक्षण के दौरान लोगों की समस्या को अमल करते हुए गढ्ढे में चल रहे डाक घर को ऊंचा करने का आश्वासन दिया. मौके पर शाह आलम, लभेश ठाकुर,पंकज कुमार, तानिया आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है