गोगरी. आगामी 3 अक्तूबर से शारदीय नवरात्रि शुरू होने और 12 अक्तूबर को विजयादशमी के त्योहार को लेकर नगर परिषद एवं विभिन्न पंचायतों के दुर्गा स्थानों में तैयारी जोर शोर से चल रही है. दुर्गा माता की प्रतिमाओं के निर्माण में किया जा रहा है. पंडाल, तोरण द्वार आदि का निर्माण कार्य शुरू है. बारिश के बाद भी तैयारी कार्य किया जा रहा है. पूजा समिति के सदस्यों के द्वारा चंदा संग्रह एवं मेले की व्यवस्था की जा रही है. कई दुर्गा मंदिरों में जहां दुर्गा मेला लगता है वहां झूले और अन्य मनोरंजन दिखाने वाले पहुंच चुके हैं. बड़ी दुर्गा मंदिर जमालपुर में दुर्गा प्रतिमा स्थापित होने को लेकर तैयारी विशेष रूप से की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है