जिले में 99 पैक्सों के चुनाव की तैयारी शुरू, प्रारूप मतदाता सूची का हुआ प्रकाशन
जिले में 99 पैक्सों के चुनाव की तैयारी शुरू, प्रारूप मतदाता सूची का हुआ प्रकाशन
प्रतिनिधि, खगड़िया
जिले के सातों प्रखंडों में पैक्स चुनाव की तैयारी शुरू हो गयी है. अगले महीने चुनाव होने हैं, चुनाव को लेकर सातों प्रखंडों के 99 पैक्सों के प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है. प्रकाशित प्रारूप मतदाता सूची को सार्वजनिक कर दिया गया है. अगर किन्हीं को आपत्ति होगी तो 22 अक्तूबर तक बीडीओ के समक्ष अपनी आपत्ति दर्ज करा सकेंगे. मतदाता/ लोगों से प्राप्त दावा-आपत्ति का बीडीओ तीन दिनों के भीतर निराकरण करायेंगे. आपत्ति निराकरण के बाद फाइनल मतदाता सूची का प्रकाशन तथा पैक्स चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी होंगे. जानकार बताते हैं कि इस माह के अंत तक राज्य स्तर से पैक्स चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी हो जायेंगे जिसके बाद किस जिले में किस चरण में चुनाव होंगे, यह तय हो जायेगा.
नवंबर-दिसंबर महीने में पांच चरणों में होगा चुनाव
नवंबर महीने में पैक्स चुनाव होंगे. बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार के सचिव पुरुषोत्तम पासवान ने गृह विभाग, सामान्य प्रशासन विभाग, सहकारिता विभाग के अपर मुख्य सचिव/प्रधान सचिव/सचिव तथा डीजीपी को पत्र दिखकर नवंबर व दिसंबर में पांच चरणों में क्रमशः 26 ,27 29 नवंबर ,1 तथा 3 दिसंबर को चुनाव कराने की बातें कही है. जानकारी के मुताबिक पहले चरण के लिए 11-13 नवंबर तक, दूसरे चरण के लिए 13-16 नवंबर तक, तीसरे चरण के लिए 16-18 नवंबर तक, चौथे चरण में 17-19 नवंबर तथा पांचवें चरण के लिए 19-21 नवंबर के बीच उम्मीदवार नामांकन के पर्चा दाखिल कर सकेंगे. बताया जाता है कि राज्य स्तर से डीएम से इस बात का प्रस्ताव मांगा गया है कि उनके जिले में कितने चरणों में वोटिंग करायी जाय.प्रखंड पैक्स की संख्या मतदाता
खगड़िया 17 31337 अलौली 20 56831 मानसी 5 5949 चौथम 10 22907 गोगरी 21 35720 बेलदौर 11 18805 परबत्ता 15 23825 कुल 99 195374 ——— सात प्रखंडों में 99 पैक्सों का चुनाव होना है. सभी पैक्सों के प्रारूप मतदाता सूची का हुआ प्रकाशन किया जा चुका है. 22 अक्तूबर तक लोग प्रखण्ड कार्यालय में आपत्ति कर सकेंगे. आपत्ति निराकरण के उपरांत मतदाता सूची का फाइनल प्रकाशन किया जायेगा. बीसीओ , सदर प्रखंडडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है