मुख्यमंत्री के संभावित प्रगति संवाद यात्रा की तैयारी शुरू

मुख्यमंत्री के संभावित प्रगति संवाद यात्रा की तैयारी शुरू

By Prabhat Khabar News Desk | January 2, 2025 10:15 PM

प्रतिनिधि, खगड़िया

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की संभावित प्रगति संवाद यात्रा की तैयारी चल रही है. एक दर्जन से अधिक विभागों के पदाधिकारियों को सीएम के आगमन की तैयारी की जिम्मेवारी दी गयी थी. जिसकी समीक्षा गुरुवार को की गयी. सभागार में डीएम अमित कुमार पांडेय की अध्यक्षता में सीएम के संभावित खगड़िया आगमन की तैयारी की समीक्षा बैठक हुई, जिसमें बारी-बारी से डीएम ने अलग-अलग विभागों द्वारा की गयी

तैयारी की समीक्षा की. इस दौरान डीएम ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को अलग- अलग जिम्मेदारी भी सौंपी. बताया जाता है कि सीएम के समक्ष जिले में हुए विकासात्मक कार्यों का लेखा-जोखा प्रस्तुतः किया जायेगा. इस दौरान सरकारी योजनाओं से लाभान्वित हुए लाभार्थी भी उपस्थित रहेंगे. वहीं बैठक में उपस्थित रहे पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने सीएम के आवागमन के दौरान उनकी सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर आवश्यक निर्देश दिये. सभा स्थल के पास फायर ब्रिगेड की गाड़ी उपलब्ध रखने के निर्देश दिये. पहली बार बैठक में भाग ले रहे पुलिस अधीक्षक ने मौजूद पदाधिकारी का परिचय पूछा.

अगले सप्ताह तिथि व स्थल होगा निर्धारित

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खगड़िया आगमन तो तय है, लेकिन फिलहाल तिथि एवं सभा स्थल का जगह निर्धारित नहीं है. फिलहाल अनुमान के आधार लोग मुख्यमंत्री के आगमन की चर्चा कर रहे हैं. बताया जाता है कि अगले सप्ताह मुख्यमंत्री के आगमन की तिथि तय हो जायेगी. यह भी स्पष्ट हो जाएगा कि मुख्यमंत्री का सभा स्थल कहां होगा. बता दें कि चर्चा है कि मुख्यमंत्री 15 जनवरी के बाद खगड़िया आएंगे. गोगरी अनुमंडल में मुख्यमंत्री का सभा स्थल बनाया जाएगा. आयोजित बैठक में डीडीसी अभिषेक पलासिया, सदर एसडीओ अमित अनुराग, गोगरी एसडीओ सुनंदा कुमारी, सदर डीसीएलआर श्वेता कुमारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी राकेश रंजन, डीटीओ विकास कुमार सहित इंजीनियरिंग एवं संबंधित विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे.

महेशखूंट में कार्यक्रम होने की है संभावना

अटकलें लगायी जा रही है कि मुख्यमंत्री खगड़िया आगमन के दौरान महेशखूंट जायेंगे. मुख्यमंत्री का कार्यक्रम स्थल महेशखूंट में ही बनाये जाने की संभावना है. बता दें कि डीडीसी अभिषेक पलासिया बीते दिनों जदयू के जिलाध्यक्ष बबलू मंडल समेत अन्य जदयू नेताओं के साथ महेशखूंट पहुंचकर संभावित सभा स्थल का मुआयना किया गया था. हालांकि इस बात की अधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है. लेकिन मुख्यमंत्री के महेशखूंट आने का कयास लगाया जा रहा है. महेशखूंट में शिविर लगाकर लोगों की समस्याओं का निष्पादन किया जा रहा है. अधिकारियों द्वारा लगातार महेशखूंट में संभावित सभा स्थल का जायजा लिया जा रहा है. जदयू अति-पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार चौरसिया ने बताया कि मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारी को लेकर हेलीपैड स्थल, सुधा, कारखाना व पोखर आदि चल रहे प्रगति कार्य का जायजा लिया जा रहा है. इसी से कयास लगाया जा रहा है कि महेशखूंट में मुख्यमंत्री की प्रगति संवाद यात्रा हो सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version