परबत्ता में पैक्स चुनाव को लेकर तैयारी पूरी, 21 तक होगा नामांकन
अभी तक दो सो लोगों अध्यक्ष एवं प्रबंधन समिति पद के लिए नाजारत रशीद कटा चुके हैं
परबत्ता. प्रखंड के आईटी भवन में पैक्स चुनाव को लेकर नामांकन की तैयारी पूरी कर ली. 15 पंचायत में पैक्स अध्यक्ष समेत प्रबंधन समिति का चुनाव होना है. आईटी भवन में इसको लेकर पांच काउंटर बनाया गया है. जहां अभ्यर्थी अपना नामांकन दर्ज करेंगे. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ संतोष कुमार पंडित, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि अनारक्षित वर्ग के लिए 1000 एवं आरक्षित / महिला के 500 रुपये एनआर निर्धारित किया है. नामांकन 19 से 21 तक, संवीक्षा की तिथि 22, 23 नवंबर अभ्यर्थी नाम वापसी, प्रतीक आवंटन 26 को, मतदान 3 दिसंबर एवं मतगणना 4 को निर्धारित किया गया है. नामांकन के दौरान सुरक्षा को लेकर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की तैनात होगी. बताते चले के माधवपुर पंचायत में 1633, कुल्हड़िया में 1541, देवरी में 1257, लगार में 1125, सियादतपुर अगुवानी पंचायत में 1037, तेमथा करारी पंचायत में 660, परबत्ता नगर पंचायत 3111, जोरावरपुर पंचायत 2093, सौढ़ उत्तरी पंचायत में 1409 , कबेला पंचायत में 1736, भरसो पंचायत में 1081, पिपरा लतीफ 785, खजरैठा पंचायत 2802, दरियापुर भेलवा पंचायत 1073, महद्दीपुर में 2482 मतदाता है. मिली जानकारी के मुताबिक अभी तक दो सो लोगों अध्यक्ष एवं प्रबंधन समिति पद के लिए नाजारत रशीद कटा चुके हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है