मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होते मतदाताओं तक पहुंचने लगे संभावित प्रत्याशी
पैक्स चुनाव का बिगुल बजने एवं मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन होते ही संभावित प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतर कर मतदाताओं तक अपनी पहुंच बनाने को लेकर दौरा शुरू कर दिया है. इसके कारण धान कटनी के मौसम में चुनावी रंग निर्वतमान पैक्स अध्यक्षों की धड़कने तेज कर दी है. जबकि संभावित प्रत्याशी उत्साहित होकर मतदाता सूची में नाम दर्ज लोगों तक पहुंच पैरवी पहुंचाने में पूरी शक्ति झोंकना शुरू कर दिया है. इसके कारण ग्रामीण इलाके में चुनावी पारा तेजी से चढ़ने लगा है. इस संबंध में बीडीओ सह आरओ सतीश कुमार ने बताया अंतिम रूप से प्रकाशित पैक्स मतदाता सूची के मुताबिक महिनाथनगर में 1259 मतदाता, माली पैक्स में 1390, कुर्बन पैक्स में 1459, बोबिल पैक्स में 2500, सकरोहर के तिलाठी पैक्स में 2035, पचौत में 1388, दिघौन में 1737, इतमादी में 1304, पीरनगरा 2338, तेलिहार में 1707 एवं बेला नोवाद में 1388 मतदाता पैक्स अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी सदस्य का चुनाव करेंगे. इसको लेकर सभी आवश्यक तैयारी पूरी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है