आठ को आयोजित वीआईपी की संकल्प यात्रा की तैयारी पूरी
आठ को आयोजित वीआईपी की संकल्प यात्रा की तैयारी पूरी
खगड़िया. आगामी आठ अक्तूबर को वीआईपी का संकल्प यात्रा होगी. जिला अध्यक्ष मनोहर सहनी की अध्यक्षता में शुक्रवार को संकल्प यात्रा 3.0 की तैयारी को लेकर जिला व प्रखंड कमेटी के पदाधिकारियों की बैठक हुई. जिलाध्यक्ष के आवास पर आयोजित बैठक में पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. संकल्प यात्रा 3.0 को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं संकल्प लिया. जिला अध्यक्ष मनोहर सहनी ने कहा कि पार्टी द्वारा आरंभ संकल्प यात्रा 3.0 वीआईपी सुप्रीमो सह बिहार सरकार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के नेतृत्व में आगामी 8 अक्टूबर को खगड़िया में होगी. जिला प्रभारी सह प्रखंड प्रमुख अलौली नवीन कुमार ने कहा कि पार्टी की संकल्प यात्रा का मुख्य उद्देश्य कार्यकर्ता को जागृत एवं ऊर्जावान बनाना है. बैठक में प्रदेश महासचिव सह सरपंच ब्रज किशोर सहनी, जिला महासचिव धर्मवीर सहनी, जिला सचिव विकेश सहनी, युवा जिला अध्यक्ष राज किशोर चौधरी, अलौली प्रखंड अध्यक्ष बरूण चौधरी, सदर प्रखंड अध्यक्ष लक्ष्मण चौधरी, गोगरी प्रखंड अध्यक्ष राजेश रंजन, चौथम प्रखंड अध्यक्ष भरत कुमार, सुरेंद्र सहनी, रवि रजक, ध्रुव निषाद, नरसिंह मंडल, कमलदेव चौधरी, स्नेही सहनी, रमन कुमार, राहुल कुमार, अरविंद मंडल, निहाल राज आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है