18.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

50 हजार रुपये का इनामी कुख्यात संदीप को हथियार के साथ दबोचा, 24 घंटे में यह दूसरी कार्रवाई

50 हजार रुपये का इनामी कुख्यात संदीप को हथियार के साथ दबोचा, 24 घंटे में यह दूसरी कार्रवाई

-एसटीएफ व मानसी पुलिस के संयुक्त कार्रवाई में धमराहा से पुलिस के हत्थे चढ़ा बदमाश-

-हत्या का प्रयास, लूट जैसे कई गंभीर मामले में पुलिस को थी संदीप की तलाश

खगड़िया. एसटीएफ व मानसी पुलिस के सहयोग से 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश कुख्यात संदीप यादव को कट्टा व 12 जिंदा कारतूस के साथ धमराहा से गिरफ्तार किया. शनिवार को एसपी राकेश कुमार ने प्रेसवार्ता कर कहा कि हत्या का प्रयास, लूट, आर्म्स एक्ट, रंगदारी जैसे कई गंभीर मामले में फरार चल रहा इनामी बदमाश को एसटीएफ व मानसी थानाध्यक्ष सह पुलिस उपाधीक्षक विनय कुमार के नेतृत्व में चौथम थाना क्षेत्र के सोनवर्षा गांव निवासी रविंद्र यादव के पुत्र संदीप यादव उर्फ राजीव यादव को मानसी थाना क्षेत्र धमराहा से गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से धमराहा पहुंचे संदीप यादव को दबोचा गया. छापेमारी दल में मानसी थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी विनय कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक परेंद्र कुमार, दीपक कुमार, देवराज कुमार के साथ एसटीएफ के जवानों ने संदीप को गिरफ्तार किया है.

24 घंटे में 50 हजार रुपये का दो इनामी बदमाश धराया

एसपी राकेश कुमार ने बताया कि एसडीपीओ 2 संजय कुमार, प्रशिक्षु डीएसपी सह मानसी थानाध्यक्ष विनय कुमार ने बेहतर काम किया है. एसडीपीओ 2 संजय कुमार एसटीएफ से आए हैं. इसलिए इनका भरपूर सहयोग मिल रहा है. बीते 24 घंटे में दो 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार गिरफ्तार करने में सफलता मिली. इस कार्रवाई में शामिल शामिल अधिकारी व जवानों को पुरस्कृत किये जाएंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें