आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन की बैठक में समस्याओं पर हुई चर्चा
बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जिला संरक्षक आशुतोष पौद्दार ने मौजूद यूनियन पदाधिकारी को एकता बद्ध रहने के लिए कहा.
खगड़िया. शहर के जेएनकेटी इंटर कॉलेज परिसर में बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन इकाई की बैठक शनिवार को हुई. बैठक की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष कुमारी वीणा यादव ने किया. बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जिला संरक्षक आशुतोष पौद्दार ने मौजूद यूनियन पदाधिकारी को एकता बद्ध रहने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि हर समस्या का समाधान कर सकते हैं, जरूरत है समस्याओं को समझने और निदान के लिए पहल करने की. कहा कि संगठित होकर आवाज उठाने से हर समस्या का समाधान हो सकता है. जिला महासचिव कुमारी निर्मला ने संगठन की मजबूती पर चर्चा की. कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र संचालन में आ रही परेशानी को संगठन के समक्ष रखी. कहा कि मोबाइल मोबाइल रहने के बावजूद पदाधिकारी हर रोज फोटो भेजने एवं अन्य कार्य पोषण ट्रेकर पर करने के लिए दबाव बनाते हैं. अगर,फोटो नहीं डाला जाता है तो कारवाई करने की धमकी दिया जाता है. कहा कि जिला स्तर पर सभी सेविका का ग्रोथ मानेट्रिंग संबंधी वजन मशीन खराब है. बैठक में समस्याओं से अवगत के लिए जिला पदाधिकारी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को लिखित एवं मौखिक रूप से अवगत कराने का निर्णय लिया गया. बैठक में गीता कुमारी, अनिता देवी, विभा कुमारी, कमला कुमारी, श्वेता कुमारी, धर्मशीला कुमारी, वीणा कुमारी, अनिता कुमारी, रीता कुमारी, सुनिता कुमारी, अंजुम आरा, कंचन कुमारी, आशा कुमारी,अन्नपूर्णा कुमारी, पूनम कुमारी, रंजना कुमारी, रेखा कुमारी, नीलम कुमारी, डेजी कुमारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है