चार सहायिका को चयन मुक्त करने की प्रक्रिया शुरू
चार सहायिका को चयन मुक्त करने की प्रक्रिया शुरू
परबत्ता. चार सहायिका वर्षों से बिना सूचना अनुपस्थित है. जिला प्रोग्राम पदाधिकारी ने बिना सूचना केंद्र से अनुपस्थित सहायिका से 27 नवंबर तक जवाब मांगा है. बताया जाता है कि केंद्र संख्या 05 की सहायिका ललिता देवी व केंद्र संख्या 120 के सहायिका रेहाना खातून बीते छह वर्षों से अनुपस्थित है. केंद्र संख्या 121 की सहायिका जानकी देवी बीते 5 वर्षों से, जबकि केन्द्र संख्या 45 की सहायिका संचौला देवी बीते 08 वर्षों से ड्यूटी से अनुपस्थित हैं. बताया जाता है कि 15 दिनों तक अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने वाली सेविका व सहायिका को चयन मुक्त कर दिया जायेगा, लेकिन आठ वर्षों तक गायब रहने के बाद सहायिका से जवाब तलब किया गया है. स्थानीय लोगों ने कहा कि जब आंगनबाड़ी केंद्र की मॉनेटरिंग के लिए महिला सुपरवाइजर नियुक्त है, तो अब तक विभाग को सूचना क्यों नहीं दी गयी. यदि सूचना मिली तो विभाग कार्रवाई क्यों नहीं की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है