29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वामी छोटेलाल बाबा के 74वें जन्मोत्सव पर पीरनगरा में निकली भव्य शोभायात्रा

उक्त झांकी का नेतृत्व माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रखंड सचिव ब्रजेश कुमार कर रहे थे

बेलदौर. प्रखंड के पीरनगरा गांव में स्वामी छोटेलाल बाबा के 74वें जन्मोत्सव पर भव्य शोभायात्रा निकालकर इनके अनुयायियों ने बाजार समेत गली मुहल्ले का भ्रमण किया. जानकारी के मुताबिक शनिवार को स्वामी छोटेलाल बाबा के 74 वां जन्मोत्सव इनके अनुयायियों ने काफी धूमधाम से मनाया. इसको लेकर पीरनगरा गांव में भव्य शोभा यात्रा एवं झांकी निकाली गयी. कार्यक्रम का शुभारंभ मुखिया मंजू देवी ने दीप प्रज्वलित कर करते भव्य झांकी को झांकी को पूज्य पाद बाबा का जयकारा लगाते स्वामी छोटेलाल शिक्षण संस्थान पीरनगरा से रवाना की. आकर्षक झांकी सह शोभा यात्रा पीरनगरा गांव के विभिन्न गलियों का परिभ्रमण करते हुए एनएच 107 रूट से पुनः गंतव्य स्थान पर पहुंची. इस दौरान बैंड बाजा के मनमोहक धुन पर श्रद्धालु थिरकते रहे. सत्संग प्रेमी सुरेश दास ने स्वामी छोटी लाल बाबा की जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संत छोटेलाल बाबा वर्ष 1974 से वर्ष 1999 तक परमपूज्य महर्षि मेंही आश्रम कुप्पाघाट भागलपुर में संपादक पद की जिम्मेवारी को पूरी निष्ठा एवं भक्ति से निर्वहन किये. इस दौरान इन्होंने कई आध्यात्मिक पुस्तक की रचना की. वर्तमान में बाबा संत नगर भागलपुर में रह रहे हैं, इन्होंने सबसे अधिक दो सौ पुस्तकों की रचना कर चुके हैं. उक्त झांकी का नेतृत्व माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रखंड सचिव ब्रजेश कुमार कर रहे थे. जबकि कार्यक्रम को सफल बनाने में सरपंच गजेंद्र राम,उप सरपंच सुरेश दास, मनीष कुमार, दशरथ कुमार, कृष्णा कुमार, संगम कुमार, सच्चिदानंद ,दीप्ति कुमारी के अलावा दर्जनों श्रद्धालु उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें