12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंगेर के इंजीनियरिंग कॉलेज में आयोजित वालीबॉल प्रतियोगिता में प्राध्यापक लेंगे भाग

प्रमंडलीय खेल प्रतियोगिता उमंग 2025 का आयोजन मुंगेर के राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में आयोजित किया जा रहा है.

उमंग 2025 के तहत वालीबॉल प्रतियोगिता का हो रहा आयोजन, प्रतिनिधि, खगड़िया. प्रमंडलीय खेल प्रतियोगिता उमंग 2025 का आयोजन मुंगेर के राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में आयोजित किया जा रहा है. इसमें अलौली राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय के प्राध्यापक वालीबॉल प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी. मुंगेर में आयोजित उमंग 2025 उत्सव में खगड़िया की टीम का नेतृत्व कप्तान डॉ अमित कुमार सिंह करेंगे. टीम में प्रोफेसर अभिषेक कुमार, ज्योति कुमार, राम कुमार, विजय कुमार, संजीव कुमार, लव कुमार, मो आदिल अहसान जैसे तेज तर्रार व प्रतिभाशाली खिलाड़ी शामिल भाग ले रहे हैं. राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मणि भूषण ने टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारी टीम का प्रदर्शन उमंग 2025 में शानदार रहेगा. यह हमारे महाविद्यालय के लिए गर्व का क्षण है. उमंग 2025 महोत्सव में विभिन्न खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. खगड़िया की टीम वालीबॉल में अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए पूरी तरह से तैयार है. राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय की टीम से महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों व छात्रों को बड़ी उम्मीदें है. सभी ने टीम के शानदार प्रदर्शन की कामना की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें