गोगरी. दिव्यांग सशक्तीकरण दिवस के उपलक्ष्य में सक्षम के खगड़िया जिला द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसकी अध्यक्षता सक्षम के जिला उपाध्यक्ष दिलीप पासवान ने किया. उपाध्यक्ष श्री दिलीप के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में दिव्यांग जनों के विकास को लेकर विस्तृत चर्चा की गयी. जिला कोषाध्यक्ष पवन कुमार पासवान ने कहा कि दिव्यांग जनों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए दिव्यांग अधिकार अधिनियम 2016 के समस्त धाराओं की जानकारी होनी चाहिए. ताकि दिव्यांग जन आत्मनिर्भर होकर जीवन जी सके. दिव्यांग अधिकार अधिनियम 2016 में वर्णित सभी धारा धरातल पर लागू हों तभी प्रशासन एवं तमाम अधिकारी को इस अधिनियम की जानकारी उपलब्ध होगी. इतना ही नहीं दिव्यांगजन कैसे आत्मनिर्भर हो उसे रोजगार से कैसे जोड़ा जाय इन तमाम बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गयी. इस अवसर पर विनय कुमार मिश्रा, रामदेव कुमार, सुरेश मंडल, मधु शर्मा, प्रेम बिहारी, अशोक यादव, विक्रम कुमार सहित कई व्यक्ति मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है