जे पाटलिपुत्र सेन्ट्रल स्कूल में सरस्वती पूजा के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित
स्वागत गान से आए हुए गणमान्य अभिभावक एवं अतिथियों का स्वागत किया गया
चौथम. प्रखंड क्षेत्र के सोनबरसा घाट स्थित जे पाटलिपुत्र सेंट्रल स्कूल में वैदिक उच्चारण से सरस्वती पूजा मनाया गया. साथ ही बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन भी किया गया. सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय निदेशक डॉक्टर जितेंद्र प्रसाद सिंह, प्राचार्य जूली सिंह, प्रधानाध्यापक राकेश कुमार मल्लिक, रजत सिंह, धीरेंद्र कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इसके बाद स्वागत गान से आए हुए गणमान्य अभिभावक एवं अतिथियों का स्वागत किया गया. सरस्वती वंदना एवं गणेश वंदना कार्यक्रम का आगाज किया गया. कार्यक्रम में नाटक, नृत्य गायन, कॉमेडी डांस के साथ-साथ, विभिन्न वर्गों के छात्र-छात्राओं द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी मेला, सामाजिक विज्ञान प्रदर्शनी मेला, गणित प्रदर्शनी मेला किया गया. अंत में वर्ग 10 के सभी छात्र-छात्राओं को उपहार एवं सम्मान के साथ विदाई की गई. वहीं विद्यालय निदेशक डॉक्टर जितेंद्र प्रसाद सिंह ने दसवीं की परीक्षा के लिए एवं उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं एवं बधाई दी. मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक राकेश कुमार मल्लिक, उप प्रधानाध्यापक रोशन कुमार सिंह, शिक्षक महेश झा, नम्रता थापा, रोहित भूजेल, बलराम मंडल प्रियांशु झा, पिंकी लेपचा, सोमित लेपचा, नेहा गोरे, आकृति प्रधान, चंदना कुमारी, लकी ओझा, अरविंद ओझा, सुधाकर ओझा, पंकज यादव, आशुतोष कुमार आलोक, हरिनाथ साह, सूरज कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है