11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीटीओ ने सफाई सुपरवाइजर की बाइक का चालान काटने के विरोध में धरना

सफाई सुपरवाइजर के समर्थन में नगर सभापति सहित सफाई कर्मियों ने डीटीओ कार्यालय परिसर में दिया धरना

सफाई सुपरवाइजर के समर्थन में नगर सभापति सहित सफाई कर्मियों ने डीटीओ कार्यालय परिसर में दिया धरना खगड़िया. एनएच 31 पर डीटीओ द्वारा सफाई सुपरवाइजर के बाइक का चालान काट दिए जाने के विरोध में नगर सभापति, उप सभापति प्रतिनिधि के साथ वार्ड पार्षदों ने धरना दिया. जिला परिवहन कार्यालय परिसर में शनिवार को नगर जनप्रतिनिधियों ने डीटीओ द्वारा की गई कार्रवाई का विरोध करते हुए धरना दिया. सफाई सुपरवाइजर व सफाई कर्मियों के समर्थन में धरना पर बैठे नगर सभापति अर्चना कुमारी ने बताया कि शनिवार की सुबह सफाई सुपरवाइजर गुलशन कुमार सफाई कराने जा रहा था. एनएच 31 पर बाइक का पेट्रोल खत्म हो गया था. गुलशन द्वारा बाइक को पेट्रोल पैदल भराने के लिए ले जा रहा था. इसी दौरान डीटीओ ने सफाई सुपरवाइजर से बिना हेलमेट चलने के आरोप में 2 हजार 5 सौ रुपये का चालान काट दिया गया. सभापति ने बताया कि जब उनके प्रतिनिधि द्वारा डीटीओ को कहा गया कि सफाई कर्मी को 8 हजार रुपये मानदेय मिलता है. तो वह 2500 रुपये का चालान कहां से जमा करेंगा. तो डीटीओ द्वारा अपभ्रंश शब्द का प्रयोग किया गया. सफाई सुपरवाइजर के साथ अपभ्रंश शब्दों का प्रयोग किए जाने व बेवजह फाइन करने के विरोध में धरना दिया गया. धरना स्थल पर शिक्षक नेता मनीष कुमार सिंह, नगर सभापति प्रतिनिधि ज्योतिष मिश्रा, नगर उप सभापति प्रतिनिधि मो. साहेब उद्दीन, भाजपा नेता अक्षय सूरी, वार्ड पार्षद गुलशन कुमार, वार्ड पार्षद बबलू कुमार, वार्ड पार्षद नसीम उर्फ लंबु, वार्ड पार्षद शाहिद आलम, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि विक्की कुमार, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि सनी चंद्रवंशी, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि शंकर सिंह, नंदू, मंटू यादव, मंटू कुमार, चंद्रशेखर कुमार, वार्ड पार्षद पप्पू यादव, पूर्व वार्ड पार्षद गुग्गु यादव, वार्ड पार्षद सरवन कुमार, वार्ड पार्षद राजकुमार यादव, वार्ड पार्षद राजकिशोर चौरसिया, वार्ड पार्षद जवाहर यादव, वार्ड प्रतिनिधि मोहन प्रसाद, सोनू यादव, ललित पोद्दार, संजीत कुमार, ट्रैक्टर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष मिथुन शर्मा सहित सैकड़ों सफाई कर्मी धरना पर बैठे थे. इधर, डीटीओ विकास कुमार ने बताया कि जिले में वाहनों की चेकिंग के लिए अभियान चलाया जा रहा है. परिवहन नियमों के विपरीत वाहन चलाने वाले चालकों के विरुद्ध कार्रवाई जारी रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें