युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नीट परीक्षा में हुई धांधली को लेकर किया प्रदर्शन
प्रतिरोध मार्च का नेतृत्व युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष नवीन कुमार ने किया
खगड़िया. जिला युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बुधवार को शहर में नीट परीक्षा में हुई धांधली सहित अन्य मामले को लेकर प्रतिरोध मार्च निकाल कर समाहरणालय का घेराव किया. प्रतिरोध मार्च का नेतृत्व युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष नवीन कुमार ने किया. प्रतिरोध मार्च पार्टी कार्यालय से लेकर,राजेन्द्र चौक, दूरभाष चौक होते हुए समाहरणालय के समक्ष पहुंचा. जहां सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सरकार के विरोध में प्रदर्शन किया. जिला अध्यक्ष नवीन कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि नीट परीक्षा एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षा के पेपर लीक, अग्निवीर भर्ती को रद्द एवं जिले भर में व्याप्त बिजली बिल में और अनियमितता को लेकर प्रतिरोध मार्च निकाल कर समाहरणालय का घेराव किया गया. कार्यक्रम में युवा कांग्रेस बिहार के प्रदेश अध्यक्ष शिव प्रकाश गरीबदास, प्रभारी राजेश सनी ने भाग लिया. प्रदेश अध्यक्ष गरीबदास ने संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं के पेपर लीक सहित विभिन्न समस्याओं को लेकर बहुल जल बिहार युवा कांग्रेस बिहार विधानसभा का घेराव करेगी. युवा कांग्रेस के प्रभारी राजेश सनी ने कहा कि केंद्र सरकार के गलत नीतियों कारण नीट पेपर को लेकर लाखों छात्रों का भविष्य अंधकार में है. मौके पर राजकिरण ठाकुर, मनोज चौधरी, नितिन पटेल, सन्नी चौरसिया, बंटी कुमार, विराट कुमार, नाजो यादव, सत्य विजय, अंकित, विकास कुमार, सौरभ पटेल, जितेंद्र कुमार, सन्नी कुमार, राजा कुमार, शेख सद्दाम, गौरव, दिलशाद, बिट्टू यादव, प्रसेनजीत, गणेश, छोटू, अर्जुन, अजय लहरी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है