अमेरिका से लोगों को भारत भेजे जाने के विरोध में कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन

जिला अध्यक्ष गुड्डू पासवान ने कहा कि अप्रवासी भारतीय के साथ अमेरिकी सरकार द्वारा ज्यादती निंदनीय एवं दुर्भाग्यपूर्ण है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 7, 2025 8:14 PM

खगड़िया. अमेरिका से अप्रवासी भारतीय को ज्यादती के साथ वापस भारत भेजे जाने के खिलाफ कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया. जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष कुमार भानु प्रताप उर्फ गुड्डू पासवान के नेतृत्व में सदर विधायक छत्रपति यादव की उपस्थिति में विरोध प्रदर्शन किया गया. जिला कांग्रेस कार्यालय से विरोध प्रदर्शन शहर से विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए राजेंद्र चौक प्रधानमंत्री एवं विदेश मंत्री का पुतला दहन किया. जिला अध्यक्ष गुड्डू पासवान ने कहा कि अप्रवासी भारतीय के साथ अमेरिकी सरकार द्वारा ज्यादती निंदनीय एवं दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने इसके लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार है. सदर विधायक छत्रपति यादव ने कहा कि इस अप्रवासी भारतीय के मुद्दे पर केंद्र सरकार ने अमेरिका सरकार के सामने घुटने टेक दिया है. आने वाले समय में देश की जनता केंद्र सरकार को जरूर जवाब देगी. मौके पर जिला उपाध्यक्ष कुमोद कुमार सिंह, बुद्धदेव प्रसाद यादव, महिला कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष राजकिरण ठाकुर, जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अरुण कुमार, विधानसभा पूर्व प्रत्याशी गायत्री भारती, ओबीसी प्रदेश महासचिव संजय गुप्ता, महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष बबीता देवी, शिक्षक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष अरुण कुमार, एससी प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष पप्पू पासवान, युवा कांग्रेस नेता सन्नी कुमार, युवा नेता युवराज यादव, जिला सचिव राजीव उर्फ गुड्डू, सुनील झा, संतोष चंद्रवशी, मिथुन पासवान, चंदन कुमार यादव, वीरप्रकाश यादव, देवानंद ठाकुर, रतन शर्मा, अशोक साह, मुन्नी सिंह, महंत रविन्द्र साह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version