आठ सूत्री मांगों को लेकर किसान सभा में दिया धरना

आठ सूत्री मांगों को लेकर किसान सभा में दिया धरना

By Prabhat Khabar News Desk | October 15, 2024 11:25 PM

प्रतिनिधि, महेशखूंट

राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत आठ सूत्री मांगों को लेकर मंगलवार को थाना क्षेत्र के गौछारी में अखिल भारतीय किसान सभा में धरना दिया, जिसका नेतृत्व शालिग्राम चौरसिया ने किया. शालिग्राम चौरसिया ने कहा कि सर्वे पदाधिकारियों को भू-स्वामियों की जमीन संबंधी कागजात अद्यतन करने के बाद सर्वेक्षण कार्य आरंभ करने की मांग की. भू-धारकों को दस्तावेज उपलब्ध कराने एवं अपलोड करने के लिए पर्याप्त समय देने की मांग की. उन्होंने कहा कि अंचल कार्यालय में लंबित म्यूटेशन जमाबंदी सुधार एवं परिमार्जन मामले को अभियान चलाकर निष्पादन किया जाय. भूमि सर्वे पारदर्शी और भ्रष्टाचार मुक्त हो. भू-सर्वे के दौरान सुयोग्य श्रेणी के गरीब किसान की सुरक्षा की जाय. उर्दू, फारसी, कैथी लिपि को हिंदी में अनुवाद कर भूमि सर्वेक्षण किया जाय. इसके लिए प्रचार प्रसार किया जाए. जिससे ज्यादा लोगों को परेशानी नहीं होगी. मौके पर जिला कार्यकारिणी के सदस्य बिंदेश्वरी साह, गणेश शर्मा, सूर्य नारायण मंडल, अरुण यादव, विनोद यादव, सुरेश मुनि, संजय ठाकुर, राजकुमार पासवान आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version