खगड़िया. माले एपवा इंसाफ मंच एवं आईसा के तत्वाधान में राजेंद्र चौक पर प्रतिवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वक्ताओं ने मुजफ्फरपुर में लड़की के साथ हुई गैंगरेप व हत्या तथा परबत्ता में महिला के साथ गैंगरेप को लेकर प्रतिवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में नारे लगाए जा रहे थे. मुजफ्फरपुर में लड़की के साथ बलात्कार व हत्या के विरोध में आयोजित प्रतिवाद सभा का आयोजन किया गया. मृतक के परिवार के लोगों को सुरक्षा की गारंटी देने की मांग की. दोषी अपराधियों को गिरफ्तार किया जाए. मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की. माले नेता अधिवक्ता प्राणेश कुमार ने कहा कि मुजफ्फरपुर में लड़की के साथ बलात्कार एवं उसकी हत्या ने एक बार फिर झकझोर दिया है. उन्होंने कहा कि परबत्ता गैंगरेप का आरोपित पुलिस के सामने फरार हो रहा है. श्री कुमार ने आगे कहा कि मुजफ्फरपुर के दोषियों को स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा दी जाए. मौके पर अधिवक्ता रंजीत कुमार, एपवा नेता ऋचा कुमारी, आईसा नेत्री काजल कुमारी, प्रियांशु कुमार, माले के मंटू कुमार, पार्वती देवी, पिंकी देवी, सुशीला देवी, माया देवी, खुशबू देवी आदि ने संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है