16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वोट बहिष्कार की चेतावनी देकर किया प्रदर्शन

वोट बहिष्कार की चेतावनी देकर किया प्रदर्शन

तिलाठी सकरोहर जर्जर आरटीओ पथ से आक्रोशित लोगों ने वोट बहिष्कार की चेतावनी देकर किया प्रदर्शन प्रतिनिधि, बेलदौर लोकसभा चुनाव के दो दिन पहले तिलाठी सकरोहर आरटीओ पथ के बदहाल स्थिति से आक्रोशित ग्रामीणों ने तिलाठी चौक पर जोरदार प्रदर्शन करते अविलंब ठोस पहल नहीं होने पर वोट बहिष्कार की चेतावनी भी दी. जानकारी के मुताबिक रविवार की दोपहर ग्रामीणों ने बैनर पोस्टर लेकर चुनाव प्रचार-प्रसार में जुटे अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों का ध्यानाकृष्ट कराते वोट बहिष्कार की चेतावनी दिया. वही रोड नहीं तो वोट नहीं की मांग पर अड़े युवाओं ने जमकर प्रदर्शन किया. विदित हो बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के तिलाठी गांव से लेकर गुदरिया स्थान तक करीब 6 किलोमीटर सड़क जर्जर हो चुका है. सड़क जर्जर होना करीब 8 वर्ष हो गया. सड़क का सौंदर्य करण के लिए कोई भी जनप्रतिनिधि का इस ओर ध्यान नहीं है. आक्रोश में सकरोहर गांव के ग्रामीणों के द्वारा वोट बहिष्कार करने का फैसला लिया है. जिसको लेकर दर्जनों ग्रामीण पद संचलन करते हुए तिलाठी चौक पहुंचे, जहां जमकर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया. बताते चलें कि ग्रामीणों का कहना है कि सरकार एवं जनप्रतिनिधि के अनदेखी के कारण करीब 6 किलोमीटर तक सड़क जर्जर हो चुका है, सड़क जर्जर हो जाने के कारण आम व्यक्ति को आवाजाही करने के साथ-साथ बड़ी वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस संबंध में सकरोहर गांव के ग्रामीण सुनील कुमार, छब्बू सिंह, अरुण कुमार, कन्हैया कुमार सिंह, उदय कुमार सिंह, नीतीश कुमार, फरेश कुमार, पूरन सिंह समेत एक दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने सरकार के ऊपर आरोप लगाया कि सरकार सिर्फ समय पर हम लोगों से वोट लेने का काम करते हैं. लेकिन हम लोगों का सड़क का जीर्णोद्धार नहीं कर पाया. जिस कारण सकरोहर पंचायत क्षेत्र के ग्रामीणों के द्वारा वोट बहिष्कार करने योजना बना रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें