सेविकाओं के व्यवहार कौशल एवं वित्तीय साक्षरता की दी जानकारी

सेविकाओं को व्यवहार कौशल एवं वित्तीय साक्षरता की दी जानकारी

By Prabhat Khabar News Desk | September 10, 2024 11:14 PM

खगड़िया. मंगलवार को आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका तथा आशा कार्यकर्ता को व्यवहार कौशल एवं वित्तीय साक्षरता को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेला में दिया गया. गुलशन कुमार, जिला समन्वयक चमन कुमार सिंह, ब्लॉक को-ऑर्डिनेटर मोहन कुमार तांती, प्रकाश कुमार, अरविंद कुमार ने प्रशिक्षण दिया. प्रशिक्षण कार्यक्रम के डीसी चमन कुमार ने प्रशिक्षण शिविर में उपस्थित आशा और सेविकाओं को प्रोजेक्ट के माध्यम से व्यवहार कौशल, टीमवर्क, समस्या समाधान जैसे विषयों पर विस्तृत रूप से चर्चा किया. कार्यक्रम का संबोधन आशा फेसिलेटर निर्मला कुमारी, रूबी कुमारी, रंजू कुमारी ने संबोधित किया. मौके पर खुशबू कुमारी, अनिता कुमारी, इंदु कुमारी, रूबी कुमारी, बबिता कुमारी, सुनीता कुमारी, अर्चना कुमारी, कल्पना कुमारी आदि उपस्थित थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version