लोगों को बेहतर चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराना प्राथमिकता:सिविल सर्जन
लोगों को बेहतर चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराना प्राथमिकता:सिविल सर्जन
प्रतिनिधि, खगड़िया भासा के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र कुमार, सचिव डॉ नरेंद्र कुमार, राज्य के संयुक्त सचिव डॉ अभिषेक आनंद, संयुक्त सचिव डॉ गुलजीश आलम, एसएमओ डॉ जयकांत कुमार, डॉ रेवत कुमार रमन, डॉ नील कमल, डॉ दिलीप कुमार, अलौली पीएचसी प्रभारी डॉ मनीष कुमार आदि ने सिविल सर्जन सह भासा के अध्यक्ष डॉ रमेंद्र कुमार को बुके भेंटकर स्वागत किया. मालूम हो कि 38 वें सिविल सर्जन के रूप में डॉ रमेंद्र कुमार ने शुक्रवार को पदभार ग्रहण किया. बताया जाता है कि नालंदा गिरियक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामान्य चिकित्सा प्रभारी पूर्णिया निवासी डॉ रमेंद्र कुमार को खगड़िया का सिविल सर्जन बनाया गया. उनके योगदान करते ही प्रभारी सिविल सर्जन डॉ राम नारायण चौधरी ने प्रभार सौंप दिया. डॉ रमेंद्र ने बताया कि जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों व उप केंद्रों सहित सदर अस्पताल में कार्यरत सभी चिकित्सक एवं चिकित्सक कर्मियों के साथ आपसी सामंजस्य बनाते हुए बेहतर चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराना मेरी प्राथमिकता में शामिल है. प्रभार लेने के बाद डॉ रमेंद्र कुमार ने डॉ विधानंद सिंह, डॉ बलवंत कुमार, डॉ जिया उल हक, डॉ अमोद कुमार, प्रधान सहायक रंजीत कुमार, प्रधान सहायक कृष्णा कुमार, पंकज रंजन से परिचय प्राप्त किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है