सोलर लाइट की गुणवत्ता की खुली पोल, लोगों में आक्रोश
सोलर लाइट की गुणवत्ता की खुली पोल, लोगों में आक्रोश
बेलदौर. प्रखंड क्षेत्र के दिघौन पंचायत में 15वीं वित्त योजना से गांव की सड़कों को अक्षय ऊर्जा से चकाचौंध करने के लिए मार्क कंपनी द्वारा चार वार्डों में लगाये गये 10-10 सोलर लाइट की गुणवत्ता की पोल खुल गयी, जब बीते 12 सितंबर को ही वार्ड 11 बलथी बासा में लगाये गये सोलर लाइट में खराबी आ गयी व एक पखवारे के अंदर ही वार्ड नंबर 11 बलथी बासा में दो सोलर लाइट व वार्ड नंबर सात में एक सोलर लाइट जलना बंद कर दिया. इसके कारण उक्त वार्ड के लोगों में नाराजगी है. इस संबंध में वार्ड नंबर सात के वार्ड सदस्य जवाहर तांती ने इसकी शिकायत संबंधित पंचायत सेवक से की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है