समस्तीपुर जा रही महिला रेल यात्री की 15 लाख रुपये का जेवर चोरी

जीआरपी थानाध्यक्ष ने पीड़िता को भरोसा दिया कि जल्द ही चोरी की सामान बरामद हो जाएगा

By Prabhat Khabar News Desk | December 4, 2024 10:30 PM

खगड़िया. स्थानीय स्टेशन से समस्तीपुर जा रही महिला रेल यात्री का 15 लाख रुपये का जेवरात चोरी हो गया. महिला रेल यात्री ने जीआरपी में आवेदन देकर घटना की जानकारी दी है. जीआरपी थानाध्यक्ष नरेश कुमार ने बताया कि महिला रेल यात्री की जेवरात चोरी मामले में सन्हौली निवासी सुबोध सिंह द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है. उन्होंने बताया कि कांड संख्या 009/24 दर्ज कर रेल एसआरपी कटिहार को भेज दिया गया. पीड़िता के पिता ने थाना में आवेदन देकर कहा कि वह एक दिसंबर को पुत्री रचना कुमारी के साथ जानकी एक्सप्रेस से समस्तीपुर सुबह पांच बजे जा रहे थे. समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पहुंचने पर टॉली बैग चेक किया तो सोने का हार सेट, कान का सेट, तीन मंजिला झुमका, चार पीस कंगन, दो पीस अंगूठी, दो लावकेट, एक चेन, दो जेन्स अंगूठी, एक मंगल सूत्र, एक जितिया, एक डबल सुई धागा वाला सेट, दुल्हन पायल, प्लेन पायल, चांदी का मछली, दो चांदी का पेन, चार पीस नोजपिन, चांदी का सिक्का, लेडीज लॉवकेट, एक नथ चेन, एक टिका चेन, दो हाथ का शंकर, दुल्हन बिछिया सहित कई जेवरात चोरी हो गया. जिसका बाजार मूल्य लगभग 15 लाख रुपये है. जीआरपी थानाध्यक्ष ने पीड़िता को भरोसा दिया कि जल्द ही चोरी की सामान बरामद हो जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version