आम और लीची के लिए बारिश हुआ वरदान

आम और लीची के लिए बारिश हुआ वरदान

By Prabhat Khabar News Desk | May 12, 2024 11:56 PM

गोगरी. मौसम में बदलाव से आम और लीची को फायदा हुआ है. शनिवार की संध्या मेरे गर्जन के साथ तेज बारिश हुई. जिससे मौसम में फिर बदलाव देखने को मिली. वैसे एक सप्ताह पूर्व से ही बारिश होने की वजह से तापमान में कमी आयी थी. लेकिन शुक्रवार से तेज धूप के कारण मौसम फिर से गर्म हो रहा था और तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही थी. लेकिन शनिवार की शाम बारिश होने से मौसम फिर से ठंडा हो गया. बारिश होने से लीची में मिठास बढ़ेगी और आम के फल का तेजी से विकास होगा. मौसम शुष्क रहने के कारण बीमारी पर रोकथाम लगेगी. किसानों का कहना है कि बारिश के कारण अगले तीन-चार दिनों में लीची में मिठास आ जायेगी. कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ विपुल कुमार मंडल ने बताया कि बारिश होने से फायदा हुआ है. धूप के कारण बीमारी पकड़ रही थी अब विराम लगेगा. लीची के आकार और मिठास दोनों बढ़ जायेंगे. इससे किसानों को अच्छी कीमत मिलेगी. हालांकि चाइना लीची को अभी निगरानी की जरूरत है. चाइना के बाग में अभी सिंचाई की जरूरत नहीं है. लेकिन नमी सूखने के बाद तुरंत सिंचाई की जरूरत पड़ेगी. इसके साथ ही वजन बढ़ने व रोग से बचाव के लिए बोरन के छिड़काव की सलाह दी गयी है. उन्होंने बताया कि किसान रोग ग्रस्त आम को बागों में नहीं रहने दें. रोग ग्रस्त फल झड़ जाने से अब बचे हुए फलों में तेजी से विकास होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version