प्रतिनिधि, चौथम
थाना क्षेत्र के नौरंगा गांव में तीन बीघा 17 कट्ठा जमीन को प्रशासन ने शुक्रवार को अतिक्रमण मुक्त कराया. सदर एसडीओ अमित अनुराग के निर्देश पर चौथम सीओ को दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया था. सीओ रविराज, थानाध्यक्ष सत्यव्रत सिंह की मौजूदगी में पुलिस बल के सहयोग से रैयती जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया. बताया जाता है कि नौरंगा निवासी स्व कमलेश्वरी यादव के पुत्र संजीव कुमार ने एसडीओ को आवेदन देकर बताया कि गांव में ही तीन बीघा 17 कट्ठा रैयती जमीन पर अतिक्रमण कर लिया गया है. जिसके बाद खगड़िया डीसीएलआर के न्यायालय में भी उनके पक्ष में फैसला आया है. फिर भी चारदीवारी निर्माण में बाधायें आ रही थी. इधर सीओ और थानाध्यक्ष की मौजूदगी में शुक्रवार को उक्त जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है