अब मानसी में भी रूकेगी राजधानी एक्सप्रेस, रेलवे बोर्ड ने दी मंजूरी
अब मानसी में भी रूकेगी राजधानी एक्सप्रेस, रेलवे बोर्ड ने दी मंजूरी
प्रतिनिधि, खगड़िया अब मानसी में भी राजधानी एक्सप्रेस रूकेगी. मधेपुरा सांसद दिनेश चंद्र यादव ने एक जुलाई को राजधानी एक्सप्रेस के मानसी रेलवे स्टेशन पर ठहराव के लिए रेलमंत्री को पत्र भेजा था. सांसद ने पत्र में कहा कि सहरसा-मधेपुरा, सुपौल क्षेत्र के लोगों के लिए मानसी रेलवे स्टेशन महत्वपूर्ण है. ऐसे में इन इलाकों की लाखों की जनता की मांग को देखते हुए राजधानी एक्सप्रेस का ठहराव होना चाहिये. सांसद ने बताया कि रेलमंत्री ने मानसी में ठहराव की मांग पर विचार करते हुये जल्द हरी झंडी देने का आश्वासन दिया था, जो अब पूरा होने जा रहा है. सांसद ने कहा कि मानसी में डिब्रुगढ़-नई दिल्ली (12423/12424) राजधानी एक्सप्रेस का ठहराव का सपना साकार होने जा रहा है. उन्होंने रेलमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि मानसी में राजधानी एक्सप्रेस के ठहराव होने से कोसी इलाके के लोगों को आवागमन में सुविधा होगी. उल्लेखनीय हो कि सांसद राजेश वर्मा ने भी 26 जून को रेलमंत्री से मुलाकात कर खगड़िया रेलवे स्टेशन पर राजधानी एक्सप्रेस के ठहराव सहित अन्य मांगें रखी थी. मानसी में राजधानी एक्सप्रेस के ठहराव की घोषणा से लोगों ने खुशी का इजहार किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है