टीचर ऑफ द मंथ अवार्ड के लिए राजेश चयनित

इस योजना के तहत प्रदेश के सभी प्रखंडों के एक-एक उत्कृष्ट शिक्षक पुरस्कृत किए जा रहे हैं

By Prabhat Khabar News Desk | January 25, 2025 10:27 PM

खगड़िया. शिक्षा विभाग ने टीचर ऑफ द मंथ का लिस्ट जारी किया है. बीते दिसंबर माह में बेहतर प्रदर्शन करने वाले राज्य के 40 शिक्षकों को एसीएस एस सिद्धार्थ ने प्रशस्ति पत्र पर जारी किए हैं. जिसमें जिले के अलौली प्रखंड के मध्य विद्यालय लड़ही के शिक्षक राजेश कुमार का चयन किया गया है. एसीएस की इस नई पहल से शिक्षकों में उत्साह है. चयनित इस सभी शिक्षकों को प्रखंड स्तर पर उत्कृष्ट शिक्षक बताया है. शिक्षक राजेश कुमार ने एफएलएन, टीएलएम द्वारा बच्चों के बेहतरीन शिक्षा प्रदान किया. साथ ही ई शिक्षा कोष के सारे कैटगरी को तस्वीर के माध्यम अपलोड किया था. मालूम हो कि दिसंबर से राज्य के सरकारी विद्यालयों के शिक्षकों को हर महीने पुरस्कृत करने की योजना लागू किया गया है. इस योजना के तहत प्रदेश के सभी प्रखंडों के एक-एक उत्कृष्ट शिक्षक पुरस्कृत किए जा रहे हैं. शिक्षकों द्वारा शिक्षण कार्य की उपलब्धि के आधार पर पुरस्कार दिया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version