मानसी में व्यवसायी पुत्र के अपहरण मामले में रामशरण गिरफ्तार

मानसी में व्यवसायी पुत्र के अपहरण मामले में रामशरण गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | October 21, 2024 11:47 PM

प्रतिनिधि, मानसी थाना क्षेत्र अंतर्गत पश्चिमी ठाठा पंचायत के राजाजान गांव वार्ड संख्या तीन निवासी रंजीत साह के 11 वर्षीय पुत्र देव कुमार के अपहरण मामले के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपित को न्यायिक हिरासत में सोमवार को भेज दिया गया. बताया जाता है कि बीते आठ मार्च को देव कुमार का अपहरण बदमाशों द्वारा राजाजान गांव से कर लिया गया था. अपहरण मामले में चार बदमाशों को पुलिस पहले गिरफ्तार कर चुकी है. पांचवें बदमाश रामशरण यादव को सोमवार की सुबह गिरफ्तार किया गया. थानाध्यक्ष शुभम कुमार ने बताया कि मानसी स्टेशन पर लगे सीसीटीवी फुटेज व बालक के फर्द ब्यान के अनुसार पांच अपहरणकर्ताओं की पहचान किया गया था, जिसमें से दो अपराधियों को पहले ही गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था. एक अपराधी पुलिस दबिश के कारण न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया था. पांचवें बदमाश पश्चिमी ठाठा पंचायत वार्ड संख्या दो निवासी तारणी यादव के पुत्र रामचंद्र उर्फ रामशरण यादव को सोमवार की सुबह गिरफ्तार किया. उन्होंने बताया कि इससे पूर्व राजाजान गांव निवासी महेश्वर यादव के पुत्र कालू यादव उर्फ कारे यादव, गणेश यादव के पुत्र निवास यादव ने न्यायलय में आत्मसमर्पण कर दिया, जबकि विपिन यादव के पुत्र अवनीश कुमार उर्फ अविनाश कुमार, मुक्ति यादव के पुत्र महाशिव कुमार उर्फ महाशिव यादव तथा रामचंद्र उर्फ रामशरण को गिरफ्तार किया गया.

क्या है मामला

बताया जाता है कि राजाजान वार्ड संख्या तीन निवासी व्यवसायी रंजीत साह के 11 वर्षीय पुत्र देव कुमार साह का रेलवे मैदान में खेलने के दौरान अपहरण कर लिया गया था. घटना बीते 08 मार्च 2024 की बतायी जा रही है. अपहरण की जानकारी मिलने के बाद व्यवसायी रंजीत साह ने रेल थाना मानसी में अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया था. मानसी थाना में कांड संख्या 09/24 दर्ज कर मामले की पुलिस द्वारा जांच की जा रही थी, लेकिन पुलिस दबिश देख अपहरणकर्ता ने 36 घंटे के अंदर देव कुमार को छोड़ दिया गया, लेकिन पुलिस के अनुसंधान के दौरान अपहरण मामले में पांच बदमाशों के शामिल होने की बात सामने आया था. पुलिस ने अपहरण में शामिल तीन बदमाश को गिरफ्तार कर लिया था.

नौनहा बहियार में छिपाकर रखा था बदमाश

रेल डीएसपी गौरव पांडेय ने बताया कि रामशरण यादव द्वारा बालक को दो दिनों तक धमहरा स्टेशन के समीप नौनहा बहियार में छिपाकर रखा गया था. रामशरण यादव के विरुद्ध मानसी कांड संख्या 133/10 और 65/17 आर्म्स एक्ट के मामले में नामजद था. जिसमें छह माह जेल काट कर आया था. रेल डीएसपी गौरव पांडेय ने बताया कि अपहरण मामले में शामिल पांचवें बदमाश को गिरफ्तार किया गया. उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. मौके पर थानाध्यक्ष विकास कुमार, महिला सिपाही मीना कुमारी, सिपाही मो अब्दुल खान, सिपाही संजीव कुमार, सिपाही गुड्डू यादव, सिपाही अभिनित कुमार, चालक सिपाही मिथुन कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version