बाजार से घर जा रही महिला के साथ दुष्कर्म, आरोपित गिरफ्तार

लिस ने पीड़िता की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है

By Prabhat Khabar News Desk | July 24, 2024 11:35 PM

परबत्ता. बाजार से घर जा रही महिला के साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है. घटना बीते मंगलवार शाम की बताई जा रही है. दुष्कर्म की वारदात होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया. बताया जाता है कि परबत्ता बाजार से घर जा रही 42 वर्षीय महिला के साथ दुष्कर्म की घटना हुई है. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है. मामले की जांच के लिए पुलिस की ओर से एफएसएल की टीम बुलाया गया है. एफएसएल टीम में शामिल फॉरेंसिक दस्ते ने पीड़ित महिला द्वारा बताये गये घटना स्थल पर पहुंचकर साक्ष्य इकट्ठा किया. इधर, महिला के बयान को दर्ज करवाने के लिए न्यायालय ले जाया गया. बताया गया कि बाद में मेडिकल परीक्षण के लिए भी ले जाया जाएगा. पीड़ित महिला द्वारा पुलिस को दिये गए आवेदन में बताया गया कि उसका पति परदेश में रहता है. वह अपने 18 वर्षीय पुत्री के साथ घर पर अकेली रहती है. बीते 23 जुलाई को अपने घरेलू सामान की खरीदारी के लिए वह परबत्ता बाजार गई थी. लौटाने के क्रम में करीब संध्या 7.30 बजे गोगरी नारायणपुर तटबंध पर माधवपुर ढाला के समीप ऑटो से उतरकर जैसे ही गांव के ओर जाने लगी तभी भंवरा (स्लुइस गेट) के समीप पहले से ही बैठे 32 वर्षीय पांडव कुमार पिता स्व बिनो सिंह ने सुनसान जगह का फायदा उठते हुए अकेले देखकर हथियार का भय दिखाते हुए खींचते हुए घास के खेत में ले गया. उसके साथ दुष्कर्म किया. इस दौरान वह लगातार वहां से भागने की कोशिश कर रही थी, लेकिन आरोपित जान मरने पर उतारू था. महिला द्वारा बताया गया कि तभी कुछ राहगीरों के आने की आहट पर आरोपित मौके से फरार हो गया. इसके बाद घटना की जानकारी गांव वालों को भी लगी. मौके पर काफी लोग इकट्ठा हो गए. महिला ने बताया कि आरोपित दबंग है. वह पहले जेल भी जा चुका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version