राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर जागरूकता रथ को किया गया रवाना

राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर जागरूकता रथ को किया गया रवाना

By Prabhat Khabar News Desk | July 2, 2024 11:46 PM

प्रतिनिधि, खगड़िया

13 जुलाई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी की जा रही है. लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से मंगलवार को जागरूकता रथ को रवाना किया गया. बताया जाता है कि सिविल कोर्ट खगड़िया व अनुमंडलीय सिविल कोर्ट गोगरी में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव आरएम तिवारी ने बताया कि 13 जुलाई 2024 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों के निष्पादन के लिए राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के परिसर से वाहनों (प्रचार रथ) के काफिले को रवाना किया गया. राष्ट्रीय लोक अदालत की जानकारी के लिए जागरूकता रथ जिले के सभी बैंकों द्वारा उपलब्ध कराया गया. जागरूकता रथ को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण परिसर से जिला व सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार काजल झाम्ब, प्राधिकरण के सचिव आरएम तिवारी, एडीजे शैलेंद्र कुमार द्वारा हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. मौके पर एडीजे सुभाष चंद्रा, जितेंद्र कुमार, विजया कुमारी, रंजुला भारती, सौरव कुमार वर्मा, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट आदित्य सिंह, गौतम कुमार, कुदुस अंसारी, न्यायिक मजिस्ट्रेट आशीष पांडेय, कमलेश सिंह, सुशील सिंह, हिम शिखा मिश्रा, ज्योत्सना कुमारी, प्रियंका कुमारी, एलडीएम सोनू कुमार, ग्रामीण बैंक के को-ऑर्डिनेटर अशोक कुमार पासवान, भारतीय स्टेट बैंक, इंडियन बैंक, यूनियन बैंक, यूको बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक एवं अन्य बैंक के जिला समन्वयक, बचाव अधिवक्ता, सिविल कोर्ट के नाजिर एवं कोर्ट तथा प्राधिकरण के स्टाफ और पीएलवी आदि उपस्थित थे. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव आरएम तिवारी ने अपील किया कि वे आपसी मतभेद और वैमनस्य भुला कर अपने विवादों का आगामी लोक अदालत में सुलह के आधार पर त्वरित निपटारा कराएं साथ ही अपने कीमती समय तथा पैसे बचाएं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version