मुजफ्फरपुर में आयोजित जूनियर बैडमिंटन में रौनक व परिणीता बना उपविजेता
दोनों प्रतिभाशाली खिलाड़ी है.
खगड़िया. मुजफ्फरपुर में आयोजित हंड्रेड बिहार स्टेट सब जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन चैंपियनशिप में खगड़िया के रौनक और परिणीता रणधीर ने अंडर 15 एकल वर्ग में उपविजेता का खिताब प्राप्त किया. खगड़िया बैडमिंटन संघ के सचिव डॉक्टर एच प्रसाद ने कहा कि यह उपलब्धि जिले के लिए गौरव का क्षण है. उन्होंने कहा कि दोनों प्रतिभाशाली खिलाड़ी है. संघ के उपाध्यक्ष डॉ. सुनील कुमार, संजीव प्रकाश, डॉ. प्रेम कुमार, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता, प्रकाश गिरी, पूर्व सचिव सदानंद प्रसाद, डॉ. जैनेन्द्र नाहर, संयुक्त सचिव रणधीर सिंह, अमन सिंहा, पूर्व संयुक्त सचिव प्रेम कुमार, सदस्य डॉ. राजीव कुमार, डॉ. नागमणि नंदन, डॉ. देवव्रत कुमार, डॉ. पवन कुमार, डॉ. नरेन्द्र कुमार, डॉ शैलेंद्र कुमार, संतोष कुमार, रवि जायसवाल, सदानंद, मुरारी ने हर्ष व्यक्त किया. आगे खिलाड़ियों की उज्ज्वल भविष्य की कामना किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है