चौथम. प्रखंड में अलग-अलग जगहों पर विजयादशमी धूमधाम से मनाया गया. विजयादशमी के दिन चौथम में महिषासुर वध तो सोनवर्षा घाट में रावण दहन का आयोजन किया गया. चौथम में वर्षों से राजा मुरारी द्वारा मां दुर्गा की प्रतिमा की स्थापना पूजन व मेले का आयोजन कराया जा रहा है. दशमी के दिन उनके राजमहल से सभी परिवार के सदस्य एकत्रित होकर भव्य यात्रा में शामिल हुए. जहां लोगों की भीड़ लगी रही. जिसके बाद यात्रा में शामिल विशिष्ट अतिथि पटना के न्यायाधीश विभा रानी द्वारा बीएन तटबंध पर बने पचास फिट के महिषासुर के पुतले में आग लगाया गया. पुतला में आग लगते ही एक तरफ जहां पटाखों की आवाज से पूरा माहौल गुंजायमान हो गया. वहीं मौजूद भीड़ द्वारा पुतला दहन का वीडियो बनाने की होड़ लगी रही. बहुत देर तक पटाखों कि आवाज आती रही. जिसके बाद पटना न्यायाधीश के साथ आये अतिथि सदर एसडीपीओ मुकुल रंजन, एसडीओ अमित अनुराग के साथ युवराज शंभू मां के दरबार पहुंचे. जहां सभी विशिष्ट अतिथियों ने महाआरती का आनंद लिए. मौके पर बीडीओ मिनहाज अहमद, सीओ रविराज, बीपीआरओ प्रमथ मयंक सहित थानाध्यक्ष सत्यव्रत सिंह, एसआई अंतिमा कुमारी, संतोष कुमार, रामशशी कुमार, सुरेंद्र महतो, अकरम, पिएस आई राकेश कुमार, सहित कई पुलिस पदाधिकारी विभिन्न जगहों पर कैंप करते दिखे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है