शतरंज प्रतियोगिता में रवि राज विजेता व मानव रहे उपविजेता
शतरंज प्रतियोगिता में रवि राज विजेता व मानव रहे उपविजेता
मानसी. नशा मुक्त भारत शतरंज अकादमी के तत्वावधान में मेमोरियल निशुल्क प्रथम अभ्यास प्रतियोगिता सोमवार की देर शाम संपन्न हो गया. देवी मां सरस्वती के पूजन अवसर पर आयोजित प्रतियोगिता में शतरंज प्रशिक्षक व सीनियर निर्णायक जे के जवाहर ने प्रशिक्षुओं को शतरंज 960 पद्धति के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि शतरंज में जिला से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्विस पद्धति के माध्यम से निश्चित फार्मूला व ओपनिंग सेट कर प्रतियोगिता करायी जाती है. जबकि फ्री स्टाइल 960 पद्धति में अनिश्चित फॉर्मूला के द्वारा खेल खेला जा सकता है. प्रतियोगिता में फ्री स्टाइल 960 पद्धति शतरंज प्रतियोगिता चार चक्रों में करायी गयी. इस अभ्यास प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में रवि राज चार अंक प्राप्त कर विजेता बने, जबकि मानव कुमार उपविजेता बने. नशा मुक्त भारत संस्थान के अतिथि द्वारा सभी खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया. मौके पर सचिव प्रेम कुमार यशवंत, मीरा देवी, बालेश्वर प्रसाद साह, समाजसेवी डॉ अमित कुमार, विशिष्ट अतिथि प्रधानाध्यापक मधुकांत भारती, वरीय शतरंज खिलाड़ी और शिक्षक मनोज कुमार राय एवं सुखदेव साहू उच्च विद्यालय धुशमुरी बिशनपुर के संस्कृत एवं योगा शिक्षक गौरी शंकर कुमार, सीनियर नेशनल शतरंज निर्णायक चंद्रराज, शतरंज खिलाड़ीगण परमानंद पंडित, अंकित कुमार तिवारी, निकेश कुमार, साकेत सुमन, सत्यम कुमार, आदर्श कुमार, शिवम कुमार, विनीत विनायक एवं नवनीत राज उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है