आरसीसी सलीम नगर ने एचसीसी पकरैल को 23 रन से हराया

पसराहा पंचायत के सोंडीहा में जेएनसीसी क्रिकेट क्लब द्वारा क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | January 20, 2025 10:38 PM

पसराहा. पसराहा पंचायत के सोंडीहा में जेएनसीसी क्रिकेट क्लब द्वारा क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया. क्रिकेट का पहला लीग मैच आरसीसी सलीम नगर व एचसीसी पकरैल के बीच खेला गया. मैच का उद्घाटन पंचायत के पैक्स अध्यक्ष गिरीश सिंह ने फीता काटकर किया. एचसीसी पकरैल की टीम ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया. आईसीसी सलीम नगर की टीम ने पहले खेलते हुए 16 ओवर में 10 विकेट पर 198 रन बनाए. वही 198 रन का पीछा करते हुए एचसीसी पकरैल की टीम ने 20 ओवर में सात विकेट पर मात्र 175 रन ही बना पायी. आरसीसी सलीम नगर ने 23 रन से मैच जीत कर सेमी फाइनल में जगह बना लिया. टूर्नामेंट के मौके पर सियाराम सिंह, पंचायत समिति सदस्य जयचंद्र कुमार, मुनीलाल ठेकेदार, शिक्षक प्रदीप सिंह, डॉ लक्ष्मण सिंह, पूर्व मुखिया प्रदीप ठाकुर, अखिलेश कुमार, सीताराम यादव, वीरेंद्र सिंह, वार्ड सदस्य विनोद कुमार, अमर सिंह, रंजीत यादव, रमेश कुमार भूतपूर्व सैनिक गोरेलाल सिंह, अर्जुन राजक, भीम कुमार, प्रवीण कुमार, सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे. मैच के निर्णायक की भूमिका में पूर्व पंचायत समिति राजीव कुमार तथा रितेश कुमार और उद्घोषक के रूप में दीपक कुमार व राम बालक सिंह ने अहम योगदान दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version