सहरौन में पुनर्मतदान शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न होते ही अधिकारियों ने ली राहत की सांस

बेलदौर विधानसभा के सहरौन गांव स्थित मतदान केंद्र पर शांतिपूर्ण माहौल में पुनर्मतदान संपन्न

By Prabhat Khabar News Desk | May 10, 2024 11:03 PM

बेलदौर.

बेलदौर विधानसभा के सहरौन गांव स्थित मतदान केंद्र पर शांतिपूर्ण माहौल में पुनर्मतदान संपन्न होते ही प्रतिनियुक्त जिला प्रशासन, अनुमंडल प्रशासन, अंचल प्रशासन समेत सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तैनात करीब चार हजार पुलिस समेत सुरक्षा बलों ने राहत की सांस ली. वहीं शुक्रवार की देर शाम पुनर्मतदान संपन्न होने के बाद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच एसडीओ गोगरी सह आरओ सुनंदा कुमारी एवं एसडीओ सदर अमित अनुराग समेत प्रशासनिक अधिकारियों की निगरानी में इवीएम सीलबंद कर खगड़िया वज्र गृह के लिए रवाना हुए. इस दौरान मतदाताओं को बधाई देते एसडीओ सदर श्री अनुराग ने बताया कि पुनर्मतदान में मतदाताओं ने जमकर वोटिंग की. वहीं मतदान के आखिरी समय तक मोटिवेटर टीम एवं ग्रामीण छुटे हुए मतदाताओं को मतदान केंद्र तक भेजते रहे ताकि कोई मतदाता मतदान से वंचित नहीं रहे. इसी का नतीजा था कि कड़ी धूप के बावजूद इस दियारा इलाके के लोगों ने जमकर वोटिंग कर मतदान का प्रतिशत करीब साढ़े 61 प्रतिशत पहुुंचा दिया. इनमें महिला मतदाताओं की भागीदारी बढ़-चढ़कर रही. इन्होंने बताया कि मतदान के दिन पहले शांतिपूर्ण माहौल में पुनर्मतदान कराने को लेकर ग्रामीणों के साथ की गयी. वार्ता सफल रही एवं ग्रामीणों ने लोकतंत्र के इस महापर्व में सर्वाधिक मतदान कर इसे साबित कर दी. मौके पर एसडीपीओ सदर मुकुल कुमार रंजन, एसडीपीओ रमेश कुमार, डीसीएलआर गोगरी निधि कुमारी, बीडीओ गोगरी राजाराम पंडित दर्जनों अधिकारी एवं मतदान कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version