आरपीएफ ने बरामद किशोर को चाइल्ड हेल्प लाइन भेजा

प्लेटफार्म संख्या दो पर एक किशोर को संदिग्ध अवस्था में अकेले इधर-उधर घूमते हुए पाया

By Prabhat Khabar News Desk | April 28, 2024 11:05 PM

खगड़िया. आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी अरविंद कुमार राम, आरक्षी सज्जन कुमार द्वारा स्थानीय जंक्शन पर गश्ती के दौरान प्लेटफार्म संख्या दो पर एक किशोर को संदिग्ध अवस्था में अकेले इधर-उधर घूमते हुए पाया. आरपीएफ ने बताया कि बेगूसराय जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के शांति नगर कौवा टोली वार्ड संख्या 19 निवासी बलराम तांती के पुत्र मंजीत कुमार को चाइल्ड हेल्प लाइन को सौंप दिया गया.

अलग-अलग मामले में रेलवे एक्ट के तहत आठ गिरफ्तार

मानसी. स्थानीय रेलवे स्टेशन पर अभियान चलाकर रेलवे अधिनियम के उल्लंघन मामले में आरपीएफ ने आठ लाेगों को गिरफ्तार किया है. आरपीएफ इंस्पेक्टर पीके झा ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टिकोण से रेलवे स्टेशन पर अभियान चलाया गया, जिसमें रेलवे अधिनियम के उल्लंघन मामले महिला कोच में अवैध रूप से यात्रा करते सात व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. अवैध रूप से वेंडिंग करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. इस संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर पीके झा ने बताया कि सभी यात्रियों से अपील करते हुए कहा कि रेलवे अधिनियम का पालन जरूर करें, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना नहीं पड़े.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version