बारिश से न्यूनतम तापमान में कमी, ठंड का हुआ एहसास
बारिश से न्यूनतम तापमान में कमी
गोगरी. अनुमंडल सहित पूरे इलाके में बंगाल की खाड़ी से उत्पन्न डाना चक्रवात का असर जारी है. इसके कारण जिले के विभिन्न भागों में शनिवार के अहले सुबह से बारिश का क्रम जारी है. यह क्रम रविवार को भी जारी रहा. पूरा दिन आसमान में 80 फीसदी बादल छाया रहा. वहीं रिमझिम बारिश से धान उत्पादक किसानों की चिंता बढ़ने लगी है. खासकर बारिश के साथ तेज हवा के कारण खेतों में पके हुए धान की फसल के पौधों के गिर जाने से नुकसान की संभावना बढ़ गयी है. इतना ही नहीं बारिश के कारण ठंड बढ़ गयी है. फलस्वरूप लोगों को कंबल का सहारा लेना पड़ा. जबकि शहर कई मुहल्ल्लों की सड़कों पर जलजमाव होने के कारण पैदल चलनेवाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक ने बताया कि रविवार को आसमान में 80 दी बादल छाया रहा. जबकि देर रात तक तक गोगरी अनुमंडल क्षेत्र सहित जिले के विभिन्न भागों में 2.7 एमएम तक बारिश की संभावना जतायी जा रही है. उन्होंने बताया कि जिले में 28 डिग्री अधिकतम एवं 22 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. उन्होंने बताया कि इस दौरान 10 से 19 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से पुरवा हवा चली. सोमवार को दिन के तापमान में इजाफा होने की संभावना है. वहीं आसमान में बादल छाये रह सकते हं. पुरवा हवा की रफ्तार में कमी संभव है. उन्होंने बताया कि 4 से 8 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से पुरवा हवा चल सकती है. सोमवार से पछुआ हवा चलने की संभावना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है