स्टेशन पर घूम रहे दो नाबालिग चाइल्ड लाइन के हवाले

स्टेशन पर घूम रहे दो नाबालिग चाइल्ड लाइन के हवाले

By Prabhat Khabar News Desk | December 25, 2024 10:24 PM

खगड़िया. घर से भाग कर मंगलवार की देर रात रेलवे स्टेशन पर घूम रहे दो बच्चे को आरपीएफ ने बरामद कर चाइल्ड लाइन को सौंप दिया. निरीक्षक प्रभारी अरविंद कुमार राम़ सहायक उप निरीक्षक रणवीर कुमार व जवान सज्जन कुमार ने रात में स्टेशन पर गश्ती के दौरान प्लेटफाॅर्म एक पर दो नाबालिग को संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए पाया. शक होने पर पूछताछ की. बरामद बालक की पहचान परबत्ता प्रखंड के भरतखंड निवासी कैलाश साह के पुत्र दारोगा कुमार (13 वर्ष), उत्तर प्रदेश के इटावा जिला के सोनवारा गांव निवासी लाला राम के पुत्र अमन कुमार (15 वर्ष) के रूप में हुई. दोनों बच्चे से अकेले स्टेशन पर आने का कारण पूछने पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया. सिर्फ इतना बताया कि माता-पिता को बिना बताये घर से भाग कर खगड़िया आ गये. बरामद बच्चे को सुरक्षा के दृष्टिकोण से आरपीएफ पोस्ट लाया गया. चाइल्ड हेल्प लाइन को सूचना देकर माता-पिता के मिलने तक बाल देखरेख व संरक्षण गृह में भेज दिया गया. आरपीएफ ने बरामद दोनों बच्चे को चाइल्ड लाइन के प्रतिनिधि को सौंप दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version